हैंडीक्राफ्ट फैक्टरी में बुधवार शाम 4 बजे आग लग गई। यह आग बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक आर्ट एंड क्राफ्ट फैक्टरी में लगी हैं। सूचना मिलने के बाद बासनी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इससे पहले मजदूरों ने ही पहले अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग को काबू नहीं कर पाए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं।बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में लकड़ियां है और इसी वजह से आग विकराल रूप लेती जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि यह छत तक पहुंच गई है। पिछले 4 घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। फैक्टरी मालिक का कहना है की हादसे के दौरान फैक्टरी में कोई नहीं था।मुख्य फायर अधिकारी दक्षिण जलज घसिया ने बताया अंदर दो हजार डिग्री तापमान होने के चलते आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं। फैक्टरी के एक ब्लॉक में आग लगी है। इस दौरान फैक्टरी के एक ब्लॉक में हैंडीक्राफ्ट का सामान रखा हुआ था। जबकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए अन्य 2 ब्लॉक से सामान को शिफ्ट किया जा रहा है। फैक्टरी में आग लगने की घटना के दौरान मौके पर काम कर रहे श्रमिक घबराकर बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें _हरियाणा: आज उत्तराखंड के सीएम पुशर सिंह धामी की रैली, समरगोपालपुर में रैली का ज़िक्र करेंगे

आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद से फायर ब्रिगेड टीम लगातार आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।बताया जा रहा है कि आग को काबू करने के लिए पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं। वही एयरफोर्स की दो दमकलें भी बुलाई गई हैं। ताकि जल्दी से आग को रोका जा सके।

Share.
Leave A Reply