मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वामपंथी उग्रवाद को रोकने के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इसी उद्देश्य से दिल्ली दौरे पर रहेंगे। बैठक सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में आयोजित होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के साथ आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।

यह भी पढ़ें:बरेली धमाके में सातवीं मौत: फातिमा का दिल्ली में निधन, दामाद को शरण देने से परिवार तबाह”

प्रदेश में निगम, मंडल, प्राधिकरण और आयोगों में नियुक्तियों की प्रक्रिया लंबित है, जबकि भाजपा का सदस्यता अभियान अंतिम चरण में है। इस दौरे के मद्देनजर राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।

Share.
Leave A Reply