केरल के कासरगोड जिले में हाल में दो घटनाओं ने क्षेत्र में हलचल मचा दी। पहली घटना मंगलवार रात को अनक्कल्लू क्षेत्र में हुई, जब अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई देने के साथ-साथ हल्के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। इस घटना ने आसपास के इलाकों में दहशत पैदा कर दी, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से 85 परिवारों के 287 लोगों को पास के एक स्कूल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बुधवार सुबह से लोग धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे, लेकिन इन धमाकों का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:तस्वीरें: काशी में मां अन्नपूर्णा के खजाने से वितरित हुए 6.50 लाख सिक्के, नवरत्नों से सजा दिव्य स्वरूप
दूसरी घटना सोमवार और मंगलवार की रात नीलेश्वरम के पास स्थित ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में हुई, जहां वार्षिक अनुष्ठान ‘कलियाट्टम’ (थेय्यम) के दौरान आतिशबाजी के समय एक विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हुए, जिनमें से आठ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, जब आतिशबाजी हो रही थी, एक चिंगारी पटाखों के भंडारण स्थल तक पहुंच गई और वहां रखे पटाखों में आग लगने से तेज धमाका हुआ। इस हादसे से कार्यक्रम में आए लोग घायल हुए और स्थिति में अफरातफरी मच गई।