रुड़की के माधोपुर गांव में गोवंश संरक्षण की टीम की मौजूदगी के दौरान वसीम, जो सोहलपुर गाड़ा का निवासी था, ने पुलिस को देखकर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आज रोशनाबाद में एसएसपी ऑफिस के सामने धरना पर बैठ गए हैं। धरने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अन्य विधायकों और कांग्रेसी नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रातभर सड़कों पर डटे रहेंगे और विधानसभा का घेराव भी करेंगे। पुलिस ने धरने की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और एसएसपी ऑफिस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:– मेटा अलर्ट से बची युवती की जान: निगोहां पुलिस ने समय पर किया बचाव
यह घटना शनिवार रात की है, जब गोवंश संरक्षण की टीम माधोपुर गांव में थी। वसीम ने पुलिस को देखकर तालाब में कूदकर जान दे दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया।