Demo

कर्मचारी चयन आयोग बहुत ही जल्द, 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। बता दे की यह पत्र अगले कुछ महीनों में अलग-अलग विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे। वही, PIB द्वारा इस खबर की पुष्टि एक Tweet की मदद से की गई है।

यह भी पढ़े- शर्मनाक : कलयुगी मां की करतूत, बाप से करवाया बेटी का बलात्कार, जानिए पूरा मामला

साथ ही वही, PIB द्वारा यह अभी कहां गया है कि दिसंबर 2022 से पहले 42,000 नियुक्तियां पूरी की जाए। SSC द्वारा अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए 67,768 रिक्तियों को तुरंत भरने की योजना तैयार कि गई है। हालांकि यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जो देश के कई हिस्सों में “Agnipath Scheme” को लेकर हिंसक विरोध हो रहा है। तो वही ऐसे में विशलेषकों का मानना है कि SSC की यह घोषणा रोजगार की तलाश में जुटे नौजवानों के लिए एक काफी बेहतर मौका साबित हो सकती है।

Share.
Leave A Reply