मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों, कार्तिकेय और कुणाल, की जल्द ही शादी होने जा रही है। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ प्रधानमंत्री से मिले। उन्होंने इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री को आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे, कार्तिकेय, जो राजनीति में सक्रिय हैं, का विवाह अमानत बंसल से होने जा रहा है। अमानत, देश की जानी-मानी कंपनी लिबर्टी शूज के निदेशक अनुपम आर. बंसल की बेटी हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में एमएससी किया है और उन्हें शास्त्रीय नृत्य का भी शौक है।दूसरी ओर, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। वह अपने व्यापार पर ध्यान केंद्रित करते हैं और भोपाल में डेयरी और फूड्स से जुड़ा व्यवसाय चलाते हैं। कुणाल का विवाह रिद्धी जैन से होने वाला है, जो भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर संदीप जैन की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें :26 साल बाद चोरी के मामले में मिला न्याय: हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी का आदेश किया रद्द
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की जानकारी साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री को गुलदस्ता और गणेश प्रतिमा भेंट करते हुए तस्वीरें भी शामिल थीं।