दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का ट्रक, जो रसद सामग्री लेकर जा रहा था, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एमटी चालक जवान जीत कुमार (35) ने बलिदान दिया, जबकि एक मेजर समेत 13 लोग घायल हो गए, जिनमें चार नागरिक भी शामिल हैं।
गांव लुकटपुरा निवासी जीत कुमार 2015 में राजपुताना रेजीमेंट में शामिल हुए थे और वर्तमान में एएससी की तीसरी कोर में चालक के पद पर जम्मू के लद्दाख में तैनात थे। शनिवार को सैन्य स्थल से लौटते समय उनका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनके पिता सुरेंद्र सिंह को सेना के अधिकारी ने फोन कर इस दुखद घटना की सूचना दी, जिससे परिवार स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें:चरस तस्करी में दोषी महिलाओं को 12-12 साल की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना
शहीद जीत कुमार चार भाइयों में सबसे बड़े थे और उनका विवाह 2007 में सरिता राजपूत से हुआ था। उनके दो बेटे हैं – बड़ा बेटा दिव्यांशु (12) कक्षा पांच में और छोटा बेटा (6) कक्षा एक में पढ़ता है। बलिदान की सूचना मिलते ही एसडीएम रजनीकांत पांडेय और अन्य अधिकारी परिवार से मिलने पहुंचे। जीत कुमार की पत्नी सरिता ने बताया कि वह 17 अक्तूबर को 45 दिनों की छुट्टी बिताकर लौटे थे।