बजेटी क्षेत्र में घर में काम करने वाली महिला को चोरी के शक में थाने बुलाए जाने से नाराज स्थानीय लोग थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस महिला को बेवजह फंसा रही है और उसे प्रताड़ित कर रही है। बताया गया कि बजेटी क्षेत्र के एक घर से आठ से दस तोला सोने के गहने चोरी हुए थे, और मकान मालिक के शक पर पुलिस ने घर में काम करने वाली महिला को पूछताछ के लिए बुलाया था।

जैसे ही यह खबर फैली, क्षेत्र के महिला-पुरुष थाने में इकट्ठा हो गए और विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि जिस महिला को चोरी के मामले में बुलाया गया है, वह बेहद गरीब है और दूसरों के घरों में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि महिला को बेवजह फंसाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील

महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply