22 और 23 अगस्त को दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालक हड़ताल पर रहेंगे, जिसके कारण राजधानी की सड़कों पर लगभग चार लाख परिवहन वाहन नहीं दिखेंगे।

इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक ऑटो और टैक्सी चालक संगठनों ने इस दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें:– डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदमों की मांग पर हड़ताल जारी: केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम तक नहीं होगी वापसी

संगठनों का कहना है कि एप आधारित कैब सेवाओं के कारण ऑटो और टैक्सी चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि ये कंपनियां कैब चालकों से भारी कमीशन वसूलती हैं। इन संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है।

Share.
Leave A Reply