दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने खुशी जताई है कि सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को बहाल कर दिया गया है।
पिछले पांच महीनों से दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का इंतजार था, जो अब उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पेंशन रोकी गई थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने लगातार प्रयासों से इसे फिर से शुरू करवा दिया।
यह भी पढ़ें:– सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर, सपा के पूर्व मंत्री समेत कई पर शिकंजा
सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर और जानकारी दी जाएगी।