बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुए धमाके में सातवीं मौत फातिमा की हुई, जिसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस विस्फोट में उसकी जेठानी, देवरानी और भाभी समेत परिवार की पांच महिलाओं की पहले ही मौत हो चुकी थी।2 अक्टूबर को रहमान शाह के घर में चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाई जा रही थी, जिसके चलते शाम को एक बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे में रहमान शाह के घर सहित पांच घर जमींदोज हो गए। मौके पर रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम और उसके दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना भी मलबे में दबकर मारी गईं। इसके अलावा, अस्पताल में सितारा और निकहत, जो रहमान शाह की बेटी फातिमा की जेठानी और देवरानी थीं, के शवों की पहचान हुई।

गंभीर रूप से घायल फातिमा को पहले लखनऊ पीजीआई और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार को उसने भी दम तोड़ दिया। रहमान शाह का परिवार इस हादसे से पूरी तरह तबाह हो गया है। रहमान के घर के साथ उसकी बहू, दो पोते, बेटी और उसकी जेठानी-देवरानी की भी मौत हो चुकी है। रहमान और उसके दामाद को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके बेटे वाहिद की पुलिस तलाश कर रही है, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें:देहरादून:सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

धमाके के सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक बोरा पटाखे भी बरामद किए गए हैं।

Share.
Leave A Reply