हाजरा मोड़ पर डीवाईएफआई की नेता मीनाक्षी मुखोपाध्याय धरने पर बैठेंगी, जबकि राजा बाजार में एसएफआई और डीवाईएफआई के छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन होगा। तृणमूल छात्र परिषद भी सड़क पर उतर रही है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दल सड़कों पर हैं। भाजपा का धरना आज दूसरे दिन भी जारी है, जिसमें धर्मतला में मंच सजाया गया है और डोरिना क्रॉसिंग पर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी मौजूद रहेंगे। भाजपा की महिला मोर्चा भी करुणामयी से मार्च निकालेगी और राज्य महिला आयोग को घेरने का आह्वान करेगी।

वामपंथी भी आज सड़क पर हैं, हाजरा मोड़ पर डीवाईएफआई की मीनाक्षी मुखोपाध्याय धरने पर बैठेंगी और राजा बाजार में एसएफआई व डीवाईएफआई का प्रदर्शन होगा। तृणमूल छात्र परिषद 28 अगस्त के अपने स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज गेट पर धरना देगी।

यह भी पढ़ें:– राजनाथ सिंह ने राज्य सुरक्षा बलों में महिलाओं की एक तिहाई हिस्सेदारी के लिए दिए निर्देश

अगस्त की इस घटना के 20 दिन बाद भी जांच की धीमी प्रगति पर समाज के विभिन्न वर्गों में असंतोष है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा हो रही है। कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अब सीबीआई के पास हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने अब तक कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं की है।

Share.
Leave A Reply