हिमाचल प्रदेश में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए घर पर ही उपचार की सुविधा शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि मरीजों को अब अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक फोन कॉल पर मोबाइल एंबुलेंस उनके घर पहुंचेगी। इस एंबुलेंस में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स की टीम होगी, जो आवश्यक उपकरणों और दवाइयों से लैस होगी।
मौके पर ही मरीज का उपचार किया जाएगा और यदि डॉक्टर को लगे कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करना जरूरी है, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जाएगा। इसके साथ ही, मरीज के घर पर ही टेस्ट किए जाएंगे, और उनकी रिपोर्ट ऑनलाइन उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से रंगदारी की मांग, परिवार को जान से मारने की दी धमकी
यह सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों और पंचायतों में दी जाएगी, जहां सड़क की सुविधा उपलब्ध है। उपचार और दवाएं पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है। जिलों के नजदीकी अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों तक पहुंचेंगी, जिससे बुजुर्गों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।