पटना और राघोपुर दियारा को जोड़ने वाले पीपापुल का निर्माण ग्रामीणों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए किया जा रहा है। इसी बीच एक दुखद घटना सामने आई है। दियारा क्षेत्र से यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पीपापुल से टकरा गई, जिसमें राघोपुर पश्चिमी के निवासी दीनबंधु शाह गंगा में गिरकर डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार और रुस्तमपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। राजू कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए नाव ही एकमात्र साधन है। अब जैसे-जैसे जलस्तर घट रहा है, पीपापुल जोड़ने का कार्य जारी है। इसी दौरान, यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर पीपापुल से टकरा गई, जिससे दीनबंधु शाह नाव से गिर गए और गंगा में डूबने से उनकी जान चली गई।
यह भी पढ़ें :देहरादून का AQI: धुंध और धुएं से घिरी हवा, प्रदूषण ने छुआ सप्ताह का सबसे उच्च स्तर
नाविकों ने शाह का शव गंगा से बरामद कर लिया है, और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पटना भेज दिया गया।