इंदौर के पास धार जिले के भैंसोला में 2177 एकड़ भूमि पर पी.एम. मित्रा टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के लिए 6,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग दो लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इस पार्क का डिज़ाइन बांग्लादेश और इथियोपिया जैसे कपड़ा उद्योगों से सुझाव लेकर तैयार किया गया है। पार्क में कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई और परिधान निर्माण जैसी गतिविधियों के माध्यम से कपड़ा क्षेत्र की पूरी मूल्य श्रृंखला को मजबूत बनाया जाएगा, जिससे भारत को वैश्विक वस्त्र मानचित्र पर बढ़ावा मिलेगा।
हाल ही में, संभागायुक्त दीपक सिंह ने परियोजना स्थल का दौरा कर कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया और समय सीमा में गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उनके साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5एफ विजन (फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन) को ध्यान में रखकर इस पार्क का विकास हो रहा है। यह देश के सात राज्यों में बनने वाले सात पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क में से एक है। इसमें कपास से लेकर तैयार वस्त्र निर्माण तक की प्रक्रिया एक ही स्थान पर होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,670 करोड़ रुपए है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा दो चरणों में 500 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें :देहरादून : आशारोड़ी में भीषण सड़क हादसा, छह गाड़ियां टकराकर पलटीं; एक की मौत, कई घायल
मध्यप्रदेश सरकार ने उद्योग संवर्धन नीति के तहत इसमें निवेश करने वाली इकाइयों के लिए विशेष लाभ दिए हैं। इसमें 19 इकाइयों ने रुचि दिखाई है और करीब 6,000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है, जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।