आशारोड़ी में एक भीषण दुर्घटना हुई है, जिसमें छह गाड़ियां आपस में टकरा कर पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। बुधवार की रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर यह हादसा हुआ, जहां एक के बाद एक छह गाड़ियां आपस में टकराईं और पलट गईं। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो सेल्स टैक्स अधिकारी भी हैं।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित आशारोड़ी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जाती है। बुधवार रात को एक यूटिलिटी वाहन की जांच के लिए रोका गया था। उसके पीछे आ रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन उसके पीछे आ रहे एक कंटेनर के ब्रेक समय पर नहीं लग पाए। कंटेनर ने यूटिलिटी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। इसके बाद पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए, वहीं एक कार और एक बाइक भी दुर्घटना में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें :बाराबंकी में पीसीएम परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- आंदोलन में निभाएंगे अपनी भूमिका
एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुखदेव (निवासी दमकड़ी, सहारनपुर) के रूप में हुई है। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा सेल्स टैक्स के अधिकारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।