यूपी में उपचुनावों के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने रविवार को दस आईएएस अधिकारियों का तबादला किया।

वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजशेखर से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का चार्ज हटा लिया गया है, जबकि उनके पास अब उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद ही रह गया है। उनके पुराने विभागों का कार्यभार सिंचाई एवं संसाधन के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को दिया गया है।इसी प्रकार, रवि रंजन से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक का पद वापस लिया गया है, जबकि वह यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन में यथावत बने रहेंगे।

राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रभार प्रतीक्षारत सान्या छाबड़ा को दिया गया है, और प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।इसके अतिरिक्त, प्रभाष कुमार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के साथ संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, ‘बेफिक्र होकर कराएं इलाज, खर्च सरकार उठाएगी’, 150 लोगों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी विवेक राय और उन्नाव के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अनिल माथुर को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर स्लॉटर हाउस को एनओसी देने में गड़बड़ियों का आरोप है, जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष मनोज सिंह के कार्यकाल में हुई बताई जा रही हैं।

Share.
Leave A Reply