मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इस वर्ष फिर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया है। तीन महीने तक चलने वाले इस फेस्टिवल में पर्यटकों को उज्जैन की दताना हवाई पट्टी से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी का अद्भुत नजारा देखने का रोमांच मिलेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में हुआ। विधायक अनिल जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर के पर्यटन में विविधता भी आएगी। नगर निगम सभापति ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म में भी उज्जैन का नाम रोशन करने में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्काई डाइविंग के अनुभव को खास बताया और कहा कि पिछले साल वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन इस बार उन्हें यह अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ। स्काई हाय संस्था के प्रशिक्षक, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एसएस शेखावत ने भी बताया कि उज्जैन का वातावरण स्काई डाइविंग के लिए अत्यधिक अनुकूल है और इसे एडवेंचर टूरिज्म के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :कुंडा क्षेत्र में संदिग्ध मौत का पर्दाफाश: पुलिस ने हत्या का खुलासा किया, प्रेमी युगल गिरफ्तार
पर्यटक www.skyhighindia.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक स्काई डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं।