कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति और नौटंकी अलग चीजें हैं, और नौटंकीबाज राजनीति में सफल नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी में कभी गंभीरता नहीं रही, और यही कारण है कि जनता उन्हें एक सशक्त नेता के रूप में नहीं स्वीकार करती। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समाज को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर, जबकि भाजपा महिलाओं के सशक्तिकरण और आरक्षण के पक्ष में है।
राहुल गांधी ने तेलंगाना में जातीय सर्वेक्षण से पहले कांग्रेस पार्टी की बैठक में कहा था कि जाति आधारित जनगणना भेदभाव को समाप्त करने का पहला कदम है। उनका यह भी कहना था कि 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम बाधा को खत्म किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :MP News: CM ने गायिका डॉ. शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- कला जगत के लिए बड़ी क्षति
वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सभी वर्गों को समान अधिकार मिलना चाहिए।