मध्य प्रदेश के सतना में डोमिनोज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दिवाली की रात सतना के निवासी नैंसी तिवारी ने पन्ना नाका रोड स्थित डोमिनोज से तीन वेज पिज्जा और पनीर गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें नॉन वेज डिलीवर कर दिया गया। जब नैंसी और उनके परिवार ने पैकेट खोला, तो उसमें नॉन वेज सामग्री देखकर वे सकते में आ गए। शुद्ध शाकाहारी परिवार होने के कारण त्यौहार के दिन इस घटना ने उन्हें आक्रोशित कर दिया।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर समाचार: उत्साहपूर्वक मनाई गई गोवर्धन पूजा, महिलाओं ने गाए मंगल गीत – भाई-बहन के अनोखे रिश्ते का प्रतीक

नैंसी ने पहले डोमिनोज प्रबंधन और फिर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामले के बढ़ने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी इस मुद्दे पर समर्थन में आए और विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डोमिनोज के सेलिंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया। सीएमएचओ डॉक्टर एल के तिवारी के अनुसार, रेस्टोरेंट को सील नहीं किया गया है, लेकिन खाने-पीने के सामान बेचने की अनुमति रद्द कर दी गई है।

Share.
Leave A Reply