शहीदों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीम सरोवर के निकट दीप प्रज्ज्वलन किया और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस आयोजन के चलते मंदिर परिसर 11,000 दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, मानो हर दीया उन वीर सपूतों के बलिदान को कृतज्ञता से नमन कर रहा हो जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया।
भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दीपों की जगमगाहट अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा का संचार किया। संदीप पांडेय की टीम ने गणेश वंदना के साथ शुभारंभ किया, और श्रुति कसौधन ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत की प्रस्तुति से देशभक्ति का माहौल बना दिया। सात्विका द्वारा भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य और सारिका राय के निर्देशन में बच्चों के समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें:दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वालों को किया गिरफ्तार
वीर सेन सूफी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और विकास मिश्रा की भजन प्रस्तुति ने कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।