मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना मजबूत करने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि 1 नवंबर का दिन हमारे लिए आनंद और गौरव का अवसर है, क्योंकि हम दीपोत्सव के बाद राज्योत्सव मना रहे हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश को देश का शीर्ष राज्य बनाना है।
यह भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा की और प्रदेश की समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है और हमारा उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन में देश का नंबर वन राज्य बने। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के युवा, किसान, और उद्यमी मिलकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।