आगरा के धनौली में 51.57 एकड़ भूमि पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस परियोजना का पहला चरण 343.20 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।कई वर्षों की योजना और बाधाओं को पार करने के बाद, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस सिविल एन्क्लेव की नींव रखेगी। इस नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण में दो साल लगेंगे।
पहले चरण में, 51.57 एकड़ भूमि पर निर्माण होगा, और दूसरे चरण में 92.50 एकड़ भूमि का विस्तार किया जाएगा, जिसमें रनवे, टैक्सी ट्रैक और 9 विमानों के लिए पार्किंग जैसी सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी। प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव में यात्रियों के लिए 32 चेक-इन काउंटर, 1,400 यात्रियों की क्षमता, और 350 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें:यूपी: उपचुनाव की तैयारियों पर सीएम योगी की बैठक, दलित-पिछड़े वर्ग को जोड़ने पर जोर
साथ ही, वीआईपी यात्रियों के लिए 25 कारों का आरक्षित पार्किंग क्षेत्र भी होगा। इसके अतिरिक्त, 365 मीटर लंबे और 88 मीटर चौड़े एप्रन का निर्माण किया जाएगा, जहां बोइंग 747 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमान खड़े हो सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए 12 लिफ्ट और 4 एयरोब्रिज लगाए जाएंगे, जिससे टर्मिनल तक सीधी पहुंच हो सकेगी।