छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 500 से ज्यादा जवान शामिल थे।
शनिवार सुबह करीब 8 बजे, जब जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 2 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को मौके से नक्सलियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और जवान अलर्ट पर हैं।
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार ने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया है, जिससे उनकी ताकत कमजोर पड़ रही है। सरकार का मानना है कि जल्द ही इस समस्या पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।
स्थानीय लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाई से इलाके में शांति और विकास की राह मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का बयान: “शांति सैनिकों पर हमला गलत, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए”