मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 30 से अधिक नीतियों के माध्यम से विकास और रोजगार को गति दी गई है। एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने, पलायन रोकने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिला, वहीं दुग्ध उत्पादन, बागवानी, फूलों की खेती और मोटे अनाज को प्रोत्साहित कर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि 2026 तक रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज और किच्छा में एम्स का सैटेलाइट सेंटर शुरू किया जाएगा, जबकि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कार्य भी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तानी’ शब्द हटाने को दशकों पुराने भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में अहम कदम बताया। साथ ही, 2,600 परिवारों को नजूल भूमि के पट्टे देने और समान नागरिक संहिता लागू करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून सभी को समान अधिकार देगा, विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं को कुरीतियों से मुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़ें :सीएम धामी का भव्य स्वागत: रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण, लैंड जिहाद और नकल विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई।