मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्य बाजार में हुए रोड शो के दौरान स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। सीएम ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौके पर मेयर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत कई प्रमुख नेता उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :स्कूटी जलाकर अपहरण का नाटक रचा, दिल्ली होटल में मौज करता मिला छात्र यथार्थ
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री गांधी पार्क में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे, जहां बड़ी संख्या में लोग उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर महिला समूहों के स्टॉल, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां और चिकित्सा शिविर विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।