उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह घटना डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर घटी, जहां खनन सामग्री से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और पास में लगे एक पोल के बीच बुरी तरह दब गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा: बगड़धार में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत
फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।