ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन और फायर विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। कार सड़क से करीब 150 से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी।
यह भी पढ़ें :सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे: युवाओं, रोजगार और विकास के लिए मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणाएं
हादसे में टिहरी गढ़वाल के अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) की जान चली गई। वे कार में अकेले यात्रा कर रहे थे और अपने गांव से देहरादून जा रहे थे। अरविंद डंगवाल एलआईयू स्पेशल ब्रांच, देहरादून में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।