देहरादून के राजपुर रोड स्थित एस्लेहाल के पास मशहूर एलोरा बेकरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात के समय लगी, जिससे दमकल कर्मियों को बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य धीमा हो गया, लेकिन टीम ने बिना रुके लगातार कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में सोना-चांदी और तांबे की तलाश, ऑस्ट्रेलिया की मदद से होगा खनन का काम
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से बेकरी को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।