उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। औली, बदरीनाथ और यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बदलाव से एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सर्द मौसम का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग ने पहले ही पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी। अनुमान के अनुसार, 17 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रह सकता है।
यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में मध्य रात्रि से बर्फबारी जारी है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। फिलहाल, यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू है, लेकिन बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जमने लगी है, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें :हरिद्वार में हादसा: गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी, 11 वर्षीय बच्चे की मौत
हाल ही में मैदानी इलाकों में धूप निकलने के कारण तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया था। रात का न्यूनतम तापमान भी 16.1 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब ठंड एक बार फिर बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।