NE

News Elementor

What's Hot

हरिद्वार में हादसा: गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी, 11 वर्षीय बच्चे की मौत

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना शुक्रवार की है, जब मेघराज अपने परिवार के साथ मैक्स वाहन से गंगा स्नान के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में सचिन कुमार के 11 वर्षीय बेटे देव की मृत्यु हो गई, जबकि सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा आदि और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भूमेश और आदि को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें :यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, टेंडर प्रक्रिया जारी

इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और घायलों के उचित इलाज की मांग की है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली के रंग उतारने के लिए गंगा स्नान को निकले थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recent News

Trending News

Editor's Picks

प्रदेश के 58 थानों कोतवाली में तब्दील, पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

शासन ने प्रदेश के 58 थानों को कोतवाली का दर्जा देने का आदेश जारी कर दिया है। अब राज्य में कुल 166 थानों में से

उत्तराखंड मौसम अपडेट: देहरादून समेत कई जिलों में बिगड़ा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ-साथ

रुड़की: इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में 12 नाबालिगों ने छात्र का किया अपहरण, मारपीट का वीडियो किया वायरल

रुड़की में सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने की सनक में 12 नाबालिगों ने एक छात्र का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो

उत्तराखंड: यूसीसी लागू होने के बाद हर जिले में रोजाना औसतन 174 आवेदन, लिव-इन रिलेशनशिप के भी 46 आवेदन

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद से अब तक 94,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 73,093 आवेदन

केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चरों हेतु क्वारंटीन सेंटर स्थापित

केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत पशुपालन विभाग ने घोड़ा-खच्चरों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोटमा और फाटा में क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए हैं। इन

Hindustan Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read

©2024- All Right Reserved. Designed and Developed by  Blaze Themes