देहरादून के विकासनगर स्थित चकराता क्षेत्र में लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज: औली-बदरीनाथ समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, जानें मार्च में कैसा रहेगा मौसम
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिला पुलिस के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 900 मीटर गहरी खाई में उतरकर टीम ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। वहीं, मृतकों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए गए।