दिनांक: 13/03/2025 राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन बरामद, चालक तक पहुंची पुलिस
दिनांक 12/03/2025 को राजपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि दुर्घटना में शामिल वाहन दिल्ली से खरीदा गया था। इस संबंध में देहरादून पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली पहुंची और विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जबकि एक विशेष टीम ने चंडीगढ़ जाकर वाहन मालिक से पूछताछ की।
देहरादून पुलिस की कई टीमों ने पूरी रात सघन सर्च और चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से दुर्घटना में शामिल वाहन बरामद कर लिया गया। वाहन के स्वामी की पूरी जानकारी पुलिस को प्राप्त हो चुकी है।
पुलिस पहुंची एक्सीडेंट के चालक तक, मामा-भांजा थे गाड़ी में सवार
जांच में पता चला कि दुर्घटना के समय वाहन में दो लोग सवार थे—एक 22 वर्षीय चालक और उसका 12 वर्षीय भांजा। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मृतकों की सूची:
1. मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष।
2. रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष।
3. बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष।
4. दुर्गेश, निवासी गोरिया, रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश।
घायलों की सूची:
1. धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर, थाना तडीयामा, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश। (हाल निवासी: साईं मंदिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून)।
2. मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर, निवासी हसनपुर, थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार। (हाल निवासी: उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साईं मंदिर, राजपुर रोड, देहरादून)।
जल्द होगा पूरे घटनाक्रम का खुलासा
पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।