उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के दौरान जवानों ने गहरी खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा: 19 विभागों में जेंडर बजट सेल स्थापित, बजट में 16% वृद्धि
बचाव अभियान के बाद शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में 27 वर्षीय अंकित, 23 वर्षीय टीटू और 27 वर्षीय संदीप की जान चली गई। ये सभी अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।