रेलवे प्रशासन ने होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यह विशेष ट्रेन लालकुआं से 9 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार और राजकोट से 10 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को आठ फेरों के लिए संचालित होगी।
यात्रा समय:
05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक विशेष ट्रेन हर रविवार को दोपहर 1:10 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी। यह 1:38 बजे किच्छा, 1:56 बजे बहेड़ी पहुंचेगी और अगले दिन 4:45 बजे वांकानेर जंक्शन से रवाना होकर शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
कोच संरचना:
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी के दो कोच, 10 स्लीपर कोच, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच और एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित कोच शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :पिथौरागढ़: BRO ने चलखूम ग्लेशियर से हटाई बर्फ, 25 मजदूरों ने जोखिम भरा सफर तय कर पहुंचाई राहत
यह विशेष सेवा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है, जिससे होली के दौरान सफर सुगम और आरामदायक हो सके।