चमोली जिले के गोविंदघाट में बुधवार सुबह एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद इलाके में खतरा बढ़ गया है, खासकर हिमस्खलन की आशंका बनी हुई है।
मौसम विभाग ने आगामी 8 मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। मंगलवार को भी जिले में मौसम खराब रहा, जहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया।
हालांकि, पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास मौसम सामान्य हुआ और हल्की धूप खिली, लेकिन देर शाम फिर से खराब मौसम लौट आया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: टीबी मरीजों की देखभाल में आगे आएंगे महाविद्यालयों के शिक्षक और अधिकारी, शिक्षा मंत्री के निर्देश
तापमान की बात करें तो बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान -8 डिग्री और न्यूनतम -3 डिग्री रहा। ज्योतिर्मठ में अधिकतम 4 और न्यूनतम -1 डिग्री, जबकि औली में अधिकतम 3 और न्यूनतम -2 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के कारण लोग दिनभर घरों में ही रहने को मजबूर रहे।