उत्तराखंड सरकार ने विद्यालयी शिक्षा नियमावली में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी है। अब पॉलिटेक्निक का तीन साल का डिप्लोमा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के समकक्ष माना जाएगा। धामी कैबिनेट द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संशोधन के तहत, हाईस्कूल (कक्षा 10) उत्तीर्ण करने के बाद उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण के समकक्ष माना जाएगा।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: गन्ने के समर्थन मूल्य में इस साल नहीं होगी बढ़ोतरी, कैबिनेट का फैसला
इसका लाभ यह होगा कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक विद्यार्थी अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। इस उद्देश्य से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विनियम, 2009 के अध्याय-बारह में संशोधन किया गया है, जिसमें क्रमांक 9 के बाद नया क्रमांक 10 जोड़ा गया है।