उत्तराखंड के औली में खराब मौसम के कारण प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर सोमवार तक रोक लगा दी है। रविवार को भी सभी पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में ही रोक दिया गया, और अब मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही उन्हें औली जाने की अनुमति दी जाएगी।
हाल ही में हुए भारी हिमपात और माणा क्षेत्र में हिमस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है। मौसम विभाग ने दोबारा अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ के अनुसार, सोमवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है, इसलिए औली में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें :PM Modi Uttarkashi Visit: प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर, संचार व्यवस्था होगी मजबूत
हालांकि, तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी। रविवार को दून में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहा।