उत्तराखंड में तीन मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। तीन और चार मार्च को प्रदेश में मौसम खराब रहने की उम्मीद है, जबकि दो मार्च को मौसम साफ रहेगा।
हिमस्खलन को लेकर अलर्ट
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिमस्खलन की आशंका के चलते चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 2400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बताया गया है।
चमोली जिले को अत्यधिक असुरक्षित श्रेणी में रखा गया है, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर को भी संवेदनशील बताया गया है।
यह भी पढ़ें :भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथियां जारी
प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, खासकर उन लोगों से जो ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा कर रहे हैं।