लंबे इंतजार के बाद 28 फरवरी से बागेश्वर जिले के मेलाढुंगरी हेलीपैड से हल्द्वानी और देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि गुरुवार को तकनीकी टीम हेलीपैड का निरीक्षण करेगी, जिसके बाद शुक्रवार से हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।
यात्रियों को होगा लाभ
अब तक बस या निजी वाहन से हल्द्वानी पहुंचने में छह से आठ घंटे लगते थे, लेकिन हेली सेवा के माध्यम से यह सफर मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। महीने में कई बार हल्द्वानी और देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा बेहद फायदेमंद साबित होगी।
समय और खर्च की होगी बचत
फिलहाल वाहन बुक कर हल्द्वानी जाने में करीब 5,000 रुपये और देहरादून जाने में लगभग 14,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। हेली सेवा के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और सफर भी अधिक सुगम होगा।
मरीजों और गर्भवती महिलाओं को राहत
सबसे अधिक लाभ मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। जिले के अस्पतालों से रेफर होने वाले मरीज कुछ ही मिनटों में हल्द्वानी या देहरादून के अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे, जिससे समय पर इलाज मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड
यह सेवा क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगी और लोगों को तेजी से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी।