उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष दो मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात पंचांग गणना के आधार पर यह तिथि निर्धारित की गई।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के द्वार 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के पावन दिन, खुलेंगे।
यह भी पढ़ें :देहरादून: बदलते मौसम के साथ प्रवासी पक्षियों की वापसी, आसन रामसर साइट से छह प्रजातियां लौटीं
केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग की उपस्थिति में ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह छह बजे से पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर बाबा केदार को भोग अर्पित कर महाआरती की गई। इसके बाद, धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए यह निर्णय लिया गया कि लगभग छह माह के शीतकालीन अवकाश के उपरांत केदारनाथ धाम के पवित्र कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में प्रातः सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।