जागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर समिति और प्रशासन ने मेले को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रात्रि में सभी प्रहरों में पूजा संपन्न होगी, और 1008 शिव मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा।
मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, और रोशनी की आकर्षक व्यवस्था से इसका सौंदर्य और बढ़ गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा है, और मंदिर समिति की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फल वितरण की व्यवस्था की गई है।
महाशिवरात्रि के दिन पुजारीगण रात्रि के प्रहरों में विशेष महाभिषेक करेंगे। अष्टाध्यायी रुद्री पाठ के साथ 1008 शिव मंत्रों का उच्चारण होगा। मध्यरात्रि 12 बजे भोग पूजा के उपरांत भव्य महा आरती संपन्न होगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी कुछ निसंतान दंपति संतान सुख की कामना से जागरण और विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय होटलों और रिसॉर्ट्स में पहले से बुकिंग हो चुकी है। प्रशासन ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। मंगलवार को एसडीएम एनएस नगन्याल, तहसीलदार और मंदिर की कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल ने धाम पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
यात्रा को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है, और विनायक पुल तक ही वाहनों को लाने की अनुमति दी गई है।
मंदिर प्रबंधन समिति के पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट के अनुसार, श्रद्धालुओं के लिए सेंधा नमक के आलू और साबूदाने की खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्राचीन सोमनाथ मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया है। शिव महोत्सव के तहत रामलीला मैदान सोमेश्वर में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, और बाजार में शिव झांकी निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें :उत्तरकाशी: विद्या भारती के पहले पहाड़ी विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत, छात्र ले रहे डिजिटल शिक्षा
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर और बाजार दोनों जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे भक्तगण बिना किसी असुविधा के इस पावन अवसर का लाभ उठा सकें।