उत्तराखंड रोडवेज की बसों की निगरानी अब जीपीएस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है, जिससे बसों के संचालन और यात्रियों की सुरक्षा पर बेहतर नजर रखी जा सके।
निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन कंपनियों को आमंत्रित करें जो बसों में जीपीएस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की सुविधा उपलब्ध करा सकें। इस सिस्टम के लागू होने से बसों की ट्रैकिंग एक ही कंट्रोल रूम से की जा सकेगी।
इस नई व्यवस्था का फायदा यह होगा कि रोडवेज बसें तय मार्ग से ही चलेंगी, जिससे माइलेज सही रहेगा और यात्रियों की शिकायतों में भी कमी आएगी। साथ ही, ड्राइवर और कंडक्टर भी अधिक अनुशासन में रहेंगे।
फिलहाल, कुछ बसों में कैमरे लगे हैं, लेकिन उनकी लाइव फुटेज देखने की सुविधा नहीं है। किसी घटना की जांच के लिए हार्ड डिस्क से रिकॉर्डिंग निकालनी पड़ती है। लाइव निगरानी की सुविधा शुरू होने के बाद नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें :PM Modi Uttarkashi Visit: खराब मौसम के कारण दौरा स्थगित, अब मार्च में आएंगे
इस प्रोजेक्ट पर काम जारी है और पहले चरण में कंपनियों से प्रस्ताव (RFP) मांगे जाएंगे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।