उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड लौट आई है। बीते चार दिनों के भीतर मौसम में आए बदलाव के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहने से कुछ राहत भी मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 22 फरवरी से प्रदेशभर में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड से राहत मिलेगी।
चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई। औली, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटी सहित कई ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। औली में लगभग एक फीट, बदरीनाथ में दो फीट और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक ताजा बर्फ जमा हो चुकी है। बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है।
रुद्रप्रयाग में भी मौसम का असर देखने को मिला। केदारनाथ में सुबह से हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जो दिन चढ़ने के साथ तेज हो गई। यहां करीब डेढ़ फीट बर्फ गिरी है। मंदिर परिसर, मार्ग और अन्य स्थानों पर भी बर्फ जमी हुई है। केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भीमबली तक बर्फबारी हुई है। वहीं, मद्महेश्वर और तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी देखी गई।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में शहरी विकास की नई पहल: 1500 करोड़ की योजनाएं, ऋषिकेश को मिलेगा विश्वस्तरीय रूप
बारिश से किसानों को कुछ राहत मिली है, लेकिन फसल के लिए यह पर्याप्त नहीं मानी जा रही। आने वाले दिनों में मौसम के साफ होने से जनजीवन फिर सामान्य होने की उम्मीद है।