नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की।
बुधवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मल्लीताल बाजार क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान एक रेस्टोरेंट में गंदगी मिलने पर संचालक पर कार्रवाई की गई। बड़ा बाजार क्षेत्र में जांच के दौरान एक चाय की दुकान के लाइसेंस पर बेकरी संचालित होती मिली, जो नियमों के विपरीत था। वहां साफ-सफाई की कमी भी पाई गई, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बेकरी से मैदे का सैंपल लिया और संचालक हिमांशु बिष्ट का चालान किया।
इसके अलावा, टीम ने गाड़ी पड़ाव स्थित जायका रेस्टोरेंट से बेसन का सैंपल लिया, जबकि चाट पार्क क्षेत्र में हार्ट रॉक रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना लिया गया। लाइसेंस की वैधता समाप्त होने और अन्य नियमों के उल्लंघन पर संचालक गुलजार अहमद के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, खुद को भी किया घायल, मासूम बच्चे सदमे में
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि गंदगी मिलने पर संचालक को दो लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस अभियान में नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।