राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में लोक सेवा आयोग से चयनित 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को उनकी प्रथम तैनाती दे दी है। इनमें 29 प्रोफेसर हिन्दी विषय के और 26 प्रोफेसर रसायन विज्ञान के शामिल हैं। इनमें से 46 नवनियुक्त प्रोफेसरों को पर्वतीय और दुर्गम महाविद्यालयों में भेजा गया है, जबकि रसायन विज्ञान के 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त पद न होने के कारण हल्द्वानी स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में तैनात किया गया है।
इन प्रोफेसरों को भविष्य में जैसे ही पर्वतीय महाविद्यालयों में पद रिक्त होंगे, वहां स्थानांतरित किया जाएगा। इस पहल से दूरस्थ क्षेत्रों के महाविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
सरकार का लक्ष्य है कि राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत किया जा सके।