मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं का जायजा लिया। उन्होंने वेलोड्रम में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आनंद लिया और स्वयं भी साइकिलिंग की।
इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा और नागेंद्र शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मैच देखने आए बच्चों से मुलाकात की और विजेता टीमों को पदक प्रदान किए। सर्विसेज की टीम को स्वर्ण, पंजाब को रजत और राजस्थान की टीम को कांस्य पदक मिला।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। राज्य के 11 स्थानों पर ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें उत्तराखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रुद्रपुर में शूटिंग रेंज और विभिन्न स्थानों पर बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण का भी उल्लेख किया।
उन्होंने यह भी बताया कि 14 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह खेलों के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही, उन्होंने बजट में नवाचार, युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात ने भी इसका अनुसरण किया है, जिससे सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति मिलेगी।