महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। पर्यटकों की कमी को देखते हुए होटल कारोबारियों ने कमरों पर 50% तक की छूट दी है। चार हजार रुपये वाले कमरे अब दो से ढाई हजार रुपये में मिल रहे हैं।
प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते नैनीताल, भवाली, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। खासतौर पर कैंची धाम और आसपास के मंदिरों में पहुंचने वाले लोग अब महाकुंभ की ओर रुख कर रहे हैं।
कैंची धाम में हर सप्ताह बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन कारोबार सक्रिय रहता है। लेकिन इन दिनों महाकुंभ के आकर्षण के कारण पर्यटक नैनीताल से दूर हो गए हैं। इसके चलते सप्ताहांत पर भी नैनीताल में पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट देखी जा रही है।
रविवार को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हुई। खैरना पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनभर भारी वाहनों को सड़क किनारे रोके रखा। हालांकि, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल और मुक्तेश्वर में सैलानियों ने कायकिंग, नौकायन, पैराग्लाइडिंग, और जीप लाइन जैसी गतिविधियों का आनंद लिया।
महाकुंभ के चलते नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर असर तो पड़ा है, लेकिन होटल कारोबारियों द्वारा दी जा रही छूट पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।