NE

News Elementor

What's Hot

15 हजार का इनामी अंतरराज्यीय नकबजन दिल्ली से गिरफ्तार, दून पुलिस की बड़ी कामयाबी

01- थाना डोईवाला पर दिनाक 15/03/2023 को वादिनी श्रीमती मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड न0 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला, डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को उनके परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग घर से विकासनगर देहरादून गये तथा शाम को 03 बजेे वापस आये तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 86/2023 धारा 380/454 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

02- दिनाक 15/03/2023 को वादी श्री तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को वह प्रातः 11:00 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गये थे तथा करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो उनके घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त दोनो घटनाओ का अनावरण करते हुए दिनांक 21/03/2023 को डोईवाला पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष एवं दिनांक 16/08/2024 को 02- जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अभियुक्तों से पूछताछ में उक्त घटनाओ में शामिल एक अन्य अभियुक्त शहनवाज पुत्र स्व मौ0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर का नाम प्रकाश में आया था, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 15000/- रूपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया था।

वर्तमान में वांछित/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा निर्गत किये गये निर्देशो के क्रम मे वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना डोईवाला पुलिस तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु मुखबिर तथा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त घटनाओ में वांछित चल रहे 15 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त शाहनवाज को दिनांक 09-01-2025 को काशी परतापुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

शाहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग, थाना बनी, जिला कटुवा, जम्मू कश्मीर, उम्र 24 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

1- मु0अ0स0- 86/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना डोईवाला,

2- मु0अ0स0-87/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना डोईवाला,

3-मु0अ0स0-10/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल

4 -मु0अ0स0-11/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल

5 -मु0अ0स0-05/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना देवप्रयाग, टिहरी गढवाल

6 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल

7 -मु0अ0स0-99/23 धारा- 380/454 भादवि, थाना बैजनाथ, हिमाचल प्रदेश

8 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 380/454 भादवि, थाना धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश

9 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 34/380/454 भादवि, थाना जोगेन्द्रनगर, हिमाचल प्रदेश

10-मु0अ0स0 – 421/23 धारा – 380/454/411 भादवि, थाना ऋषिकेश, देहरादून

11- मु0अ0सं0 86/2023 धारा – 380/454 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून

12- मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून

पुलिस टीम :-

01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी कोतवाली डोईवाला

02-व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला

03-उ0नि0 सुमित चौधरी-चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट

04- कानि0 सुनित कुमार

एसओजी टीम

01-निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी

02-कानि0 मनोज कुमार

03-कानि0 सोनी कुमार

04-कानि0 नवनीत सिंह

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Chardham Yatra 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए बाईपास पर सात स्थायी बस स्टॉपेज, परिवहन निगम की तैयारी शुरू

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर नौ हिमखंड, खराब मौसम के चलते यात्रा तैयारियों में देरी

बदरीनाथ हाईवे पर इस बार अत्यधिक बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर हिमखंड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। रड़ांग बैंड, कंचनगंगा समेत अन्य स्थानों

उत्तराखंड: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को नौ साल हुए, फिर भी कई योजनाएं अधूरी

महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को शुरू हुए नौ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब भी छह योजनाएं लंबित हैं, जिनका कार्य शुरू होने

राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन और चालक की पहचान, जल्द होगा बड़ा खुलासा

दिनांक: 13/03/2025 राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन बरामद, चालक तक पहुंची पुलिस दिनांक 12/03/2025 को राजपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना

उत्तराखंड: जंगल की आग से जूझने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब 10 लाख रुपये

जंगल की आग को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। पहले

Hindustan Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read

©2024- All Right Reserved. Designed and Developed by  Blaze Themes