
रोशनाबाद में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों के बीच एक गंभीर घटना सामने आई है। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। इसी दौरान, रविवार की रात एक नाबालिग महिला खिलाड़ी ने थाने पहुंचकर कोच पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें :दुर्घटना: बहन के बर्थडे के बाद दोस्तों के साथ निकला छात्र, सड़क के गड्ढे ने ली जान; साथी घायल
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी कोच से पूछताछ की जा रही है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।